लाल बाबू महतो की रिपोर्ट
त्रियस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जंदाहा प्रखंड की 21 पंचायतों में 8 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन के तीसरे दिन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से विभिन्न पदों के लिए कुल 226 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा भरा। इनमें विभिन्न पंचायतों से मुखिया पद पर कुल 8, सरपंच पद पर कुल 3, पंचायत समिति सदस्य पद पर कुल 15, वार्ड सदस्य पद पर कुल 148 एवं ग्राम कचहरी पंच पद पर कुल 52 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखिया पद के लिए मो० गराही पंचायत, बसंतपुर पंचायत, खोपी पंचायत
अदलपुर पंचायत, विशनपुर बेदौलिया पंचायत, मनसिहपुर विझरौली, महिपुर,हरप्रसाद पंचायत से 1-1 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया जबकि तीसरे दिन बोरहा उर्फ़ रसूलपुर गौस, बहसी सैदपुर, लक्ष्मीपुर बरबट्टा, नारी खुर्द, लोमा, पीरापुर, रसलपुर पुरुषोत्तम, मुकुंदपुर भाथ, सैद मुहम्मद उर्फ सलहा, चांदसराय, महिसौर, डीहबुचौली,सोहार्थी पंचायत से कोई भी मुखिया प्रत्याशी नामांकन नहीं किया। नामांकन के तीसरे दिन उमरी प्रत्याशियों एवं समर्थकों की भीड़ । तृतीय चरण चुनाव को लेकर जंदाहा में शनिवार के दिन प्रखंड मुख्यालय एवं आसपास का क्षेत्र प्रत्याशियों, प्रस्तावको एवं समर्थकों की भीड़ से गुलजार रहा।