नालंदा से बंटी राज आर्यन्स की रिपोर्ट
बिहारशरीफ (नालंदा) देश भर में आजादी के अमृत महोत्सव को बढ़-चढ़कर मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में पावरग्रिड बिहार शरीफ उपकेंद्र द्वारा सोमवार को फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया गया। इस दौर में पावरग्रिड बिहार शरीफ उपकेंद्र में कार्यरत सभी 23 कार्मिकों ने भाग लिया एवं केंद्र
के कंट्रोल रूम से मेनगेट और वापस कंट्रोल रूम तक दौड़ लगाई। इस अवसर पर पावरग्रिड बिहारशरीफ उपकेंद्र के उप महाप्रबंधक नीरज कुमार, वीरेंद्र कुमार चौधरी, उदय शंकर, रामशंकर सिंह, सुश्री पुष्पम, संदीप कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।