भरगामा से संजीव कुमार की रिपोर्ट
अररिया :मनरेगा सभा भवन बुधवार को स्थानांतरित मनरेगा पदाधिकारी का सामूहिक विदाई समारोह पूर्वक किया गया।कार्यक्रम का संचालन पीआरएस संजीव कुमार ने की।कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवरंजन कुमार,आशुतोष कुमार, अररिया पीओ सतीश कुमार,रानीगंज पीओ नवीन कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता कुमारी,प्रमुख संगीता यादव,भरगामा पीओ प्रशांत कुमार , फरबिश गंज पीओ सुधांशु शेखर,पलासी पीओ शम्भू भगत,पीओ जोकीहाट अख्तर, मुख्य रूप से उपस्थित थे
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीओ सुधांशु शेखर ने भरगामा मनरेगा टीम को सशक्त भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कार्यकुशलता की प्रशंशा किया।पीओ प्रशांत कुमार ने भरगामा के ऊर्जा वान मनरेगा कर्मी कि प्रसंशा की। विदाई समारोह के दौरान पीओ सुधांशु शेखर,पीओ प्रशांत कुमार,लेखा पाल अमृता रॉय,जे ई नवीन कुमार,जे ई कामेश्वर चौधरी को गमगीन माहौल में अंगवस्त्र देकर विदाई दी गई।विदाई के मौके पर सभी कर्मी भावुक हो बीते दिनों को याद किया
मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू यादव मो नोरेज ,राजकुमार,अरुण कुमार,विनोद कुमार,निरंजन कुमार,संजीव कुमार,रतन कुमार,प्रभात कुमार,अमित कुमार,रूपेश कुमार,पीयूष, अमित,जितेंद्र, प्रीतम,विनय झा,प्रभात,अहमद हुसैन,निरंजन पांडेय,अजय कुमार,विजय चौपाल,मनोज कुमार आदि मनरेगा कर्मी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।