पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने राष्ट्रीय जनगणना की माँग उठाई

 


पूर्णियां से बालमुकुंद यादव की रिपोर्ट

पूर्णियां :पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रमुख प्रतिनिधियों की बैठक गांधीनगर स्थित बहुजन कार्यालय में बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी आलोक कुमार के अध्यक्षता में हुई। बैठक में ओबीसी सहित अन्य जातियों की जनगणना आने वाले राष्ट्रीय जनगणना में करने की मांग उठाई गई। लंबे समय से चली आ रही इस मांग को विचार गोष्ठी आयोजित कर पिछड़े समाज को जाति जनगणना एवं मंडल कमीशन की सिफारिशों को शत-प्रतिशत लागू कराने के लिए संगठित करने का निर्णय लिया गया


वर्ष 1931 के जनगणना रिपोर्ट के आधार पर 52% ओबीसी को 27% आरक्षण मंडल रिपोर्ट के आधार पर क्रीमी लेयर लगाकर समुचित भागीदारी से वंचित करने की साजिश बताया। बिना आंकड़े के इन वर्गों के सामाजिक ,शैक्षणिक एवं आर्थिक परिवर्तन संभव नहीं है। इसलिए केंद्र सरकार अविलंब पिछड़ों के इस ज्वलंत मुद्दे को लागू करें। अन्यथा जन आंदोलन से पिछड़े वर्ग के लोग अपना संवैधानिक अधिकार प्राप्त करने को बाध्य होंगे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर आलोक कुमार ने कहा कि आगामी 22 अगस्त रविवार को महान समाजवादी नेता सामाजिक राजनीतिक एवं आर्थिक परिवर्तन के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले अर्जक संघ के संस्थापक महामना रामस्वरूप वर्मा जी के जन्मदिन पर अंबेडकर सेवा सदन में दिन के 1:00 बजे विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है

जिसमें पिछड़े वर्ग के बुद्धिजीवी समाजसेवी, राजनीतिक क्षेत्रों के नेतागण, छात्र -युवा, किसान -मजदूरों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में पिछड़े समाज के प्रमुख नेता अमरनाथ सिंह, उमेश प्रसाद यादव, नीलू सिंह पटेल, इंजीनियर रघुनंदन कामती, इंजीनियर सुरेश शर्मा, मुरली मनोहर यादव, चंदन सिंह पटेल, संजीव शुभम, प्रेम कुमार कुशवाहा, प्रोफेसर सुरेंद्र मंडल, छोटेलाल साह, आदि प्रमुख प्रतिनिधिगण शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post