बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर सिओ ने जनप्रतिनिधियों के साथ किया वैठक

बारसोई से मनोरंजन शाह की रिपोर्ट

 कटिहार :बारसोई प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में प्रखंड प्रमुख तमन्ना बेगम के अध्यक्षता में बाढ़ पूर्व तैयारी एवं लाभार्थियों के नाम सम्पूर्ति पोर्टल पर जोड़ने को लेकर जनप्रतिनिधियों के संग बैठक किया जिसमें  उपस्थित पदाधिकारीयों ने क्रमवार उपस्थित त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों के साथ बाढ़ पूर्व तैयारी पर चर्चा की तथा बाढ़ में बुरी तरह प्रभावित गांव के लोगों को सुरक्षित रखते हुए ऊंचे स्थानों का चयन सामुदायिक किचन की व्यवस्था तथा सरकार द्वारा दिए जाने वाले क्षतिपूर्ति सहायता राशि यानी जीआर राशि के सम्पूर्ति पोर्टल पर लाभुकों के निबंधन सहित अन्य चर्चाएं की गई 


बैठक के दौरान सीओ अमर कुमार राय ने बताया कि सम्पूर्ति पोर्टल पर छुटे हुए लाभुकों को जोड़ने हेतु स्थानीय अनुश्रवण समिति से पारित कराते हुए उन्हें दोबारा जोड़ने की प्रक्रिया की जाएगी । उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि निचले इलाके एवं नदी में पानी बढ़ने के स्थिति से उबरने हेतु नाव के पंजीकरण हेतु जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया तथा अविलंब नाव एवं नाविकों का रजिस्ट्रेशन करा ले तकी आपदा के समय किसी प्रकार की परेशानी न हो 

इस अवसर पर बिडिओ श्रीमती प्रियंका, पिओ रमणिकातं सूरज, बिसिओ आषिश कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष मो जिन्ना, एमएलसी प्रतिनिधि मो मुजा, विधायक प्रतिनिधि मो यासीन, मुखिया संतोष सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मो हनिफ, गोबिंद दास, राजेंद्र ठाकुर, राधाकांत घोष, मो बाबुल, मो समसाद आलम,  सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post