जनता दरबार में छः मामलों में पांच का निष्पादन

बारसोई से मनोरंजन शाह की रिपोर्ट

कटिहार: भुमि विवाद निपटारे हेतु शनिवार को बारसोई थाना प्रांगण एवं आबादपुर थाना प्रांगण में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें कुल छः मामले सुनवाई हेतु आए तथा पांच का निष्पादन किया गया ।  इस संबंध में सिओ अमर कुमार राय ने बताया कि भूमि संबंधी जनता दरबार में आज के सुनवाई हेतु आबादपुर में पांच एवं बारसोई में एक मामलों में 


आवेदन प्राप्त हुआ था जिसमें दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत पांच मामलों का निष्पादन किया गया जिसमें आबादपुर में चार मामले तथा बारसोई में एक मामले शामिल है । बिदित हो कि प्रत्येक शनिवार को भूमि संबंधीत विबाद निपटारे हेतु जनता दरबार का आयोजन किया जाता है जिसके आलोक में कुल पांच मामलों का निष्पादन किया गया । इस अवसर पर सिआई सादिक अहमद, राजस्व कर्मचारी महबूब आलम, गगन साह,अजय कुमार संजय कुमार सिंह सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post