अररिया से सुमन कुमार की रिपोर्ट
फारबिसगंज अररिया:- मानवता को शर्मसार कर 7 साल की बच्ची के साथ पड़ोस के ही युवक द्वारा बलात्कर लिये जाने के मामले में पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए फारबिसगंज एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने आदर्श थाना में एक प्रेस वार्ता कर घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अनुमंडल के नरपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा गढ़िया गाँव के वार्ड संख्या 12 में दो दिन पूर्व 7 वर्षीय बच्ची के साथ पास के ही एक युवक द्वारा बहला फुसलाकर बच्ची के घर में बच्ची के साथ बलात्कर कर लिया जाता है। जब बच्ची के परिजन घर आते है तो उसे लहूलुहान देख तत्काल फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल लाते है जहाँ चिकित्सक द्वारा बच्ची की हालत गम्भीर देखते हुए उसे बाहर रेफर किया जाता है
किंतु परिजन द्वारा पास के ही एक निजी अस्पताल में बच्ची का इलाज किया जाता है। इधर घटना की सूचना फारबिसगंज पुलिस को मिली तदोपरांत सब इंस्पेक्टर मीरा कुमार सदलबल उक्त अस्पताल पहुंच पूरी जानकारी हासिल किया। पीड़ित बच्ची के भाई सोनू के अनुसार मां बाहर में थी पिता जी दूध लाने गये थे। हम अन्य लड़को के साथ लूडो खेल रहे कि तभी दो लड़का आया एक मोबाईल पर बात कर रहा था एक मेरे साथ लूडो खेलने लगा तभी दस पन्द्रह मिनट के बाद घटना घटी। वही मां ने कहा कि हमलोग समझ ही नही पाए कि क्या हुआ बाद में पता चला जब अस्पताल से खबर आया
डीएसपी ने बताया कि प्रथमदृष्टया बच्ची के बेहोसी के कारण परिजनों को कुछ समझ मे नही आया कि क्या हुआ। बताया कि इस घटना में आरोपी युवक भी अस्पताल में साथ साथ रहा पर जैसे ही बच्ची को होश आया और बच्ची ने सारी घटना से अवगत कराते हुए आरोपी का नाम बताया तो आरोपी युवक भाग निकला किन्तु पुलिस दबिश व उसके घर पर छापेमारी के कारण उक्त युवक दिलीप कुमार यादव उम्र 35 वर्ष को हिरासत में ले लिया है। आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायायिक हिरासत में भेजा जाएगा।