कुरियर कंपनी लूटकांड का 2 अभियुक्त धराया, 25 लाख लुटे थे

पूर्णियाँ: पॉलटेक्निक चौक स्थित इंस्टाकार्ट कुरियर कंपनी लूट कांड के फरार चल रहे 02 अपराधी को मरंगा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तार अपराधी के नाम मोहन कुमार शर्मा,उर्फ भोला शर्मा,उर्फ मंगला पिता -प्रभु दास उर्फ पढ़ू दास साकिन- माधी कॉलोनी थाना- के हाट (सहायक) एवं विश्वरंजन हलदर उर्फ निप्पू पिता- स्व0 राजेंद्र नाथ हलधर साकिन आनंद कॉलोनी ततमा टोली थाना- के हाट (मरंगा) है। पुलिस ने इनके पास से घटना में उपयुक्त किया गया मोटरसाइकिल भी बरामद किया है


मालूम हो कि 13 जून को पॉलिटेक्निक चौक स्थित इंस्टाकार्ट कुरियर कंपनी में रात्रि लगभग 10:00 बजे 6-7 अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा हथियार का भय दिखाकर कुल 25 लाख रूपया लूट ली गई थी। जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, श्री आनंद पाण्डेय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक -02.07.2021 को डकैती की योजना बनाते समय 4 अपराध कर्मियों को हथियार एवं गोली तथा Instacart कुरियर कंपनी से लूटे गए रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया


उक्त कांड में मुख्य अपराधकर्मी फरार चल रहे थे। इसी क्रम में आज गुप्त सूचना एवं तकनीकी सहयोग से हरदा चौक पर से मोहन कुमार शर्मा,उर्फ भोला शर्मा,उर्फ मंगला एवं विश्वरंजन हलदर उर्फ निप्पू को घटना में प्रयुक्त ग्लैमर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर-BR 11 AM 2061 एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। दिनांक -02.07. 2021 को उक्त दोनों अपराध कर्मी डकैती की योजना बनाते समय भागने में सफल हो गए थे जिसके तहत के हाट (मरंगा) थाना कांड संख्या-594/21 दिनांक-02.07.2021 धारा-399/402 भा0द0वि0 एवं 25(1-b)a,26,35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था।कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post