राष्ट्रीय सीए दिवस पर जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ ने सीए को किया सम्मानित

अररिया: राष्ट्रीय सी.ए दिवस के अवसर पर फारबिसगंज के सी.ए को जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ अररिया के द्वारा समानित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विशाल गोलछा जी के द्वारा की गई।श्री गोलछा ने उपस्थित सभी सी.ए को संबोधित करते हुए कहा की देश के सबसे पुराने पेशेवर संस्थानों में से एक, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की स्थापना के उपलक्ष्य में हर साल 1 जुलाई को सीए दिवस मनाया जाता है।भारत की संसद द्वारा 1949 में स्थापित, आईसीएआई दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा लेखा और वैधानिक निकाय है।वहीं भारत का राष्ट्रीय पेशेवर लेखा निकाय है


गौरतलब है कि दुनिया भर में आईसीएआई और चार्टर्ड अकाउंटेंट के लगभग 2.5 लाख सदस्यों को सम्मानित करने के लिए प्रतिवर्ष सीए दिवस मनाया जाता है।इसी क्रम में जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ अररिया के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहाँ की चार्टर्ड अकाउंटेंट को भारत में सबसे सम्मानित और महान व्यवसायों में से एक माना जाता है।सीए हमारे देश के आर्थिक विकास में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।सीए दीपक अग्रवाल ने कहाँ की जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ का धन्यवाद किया और सभी व्यपारियो को ये भी कहाँ की हमें सा समय अपने टैक्स का भुगतान करना चाहिए क्योंकि हमारे

और आपके टैक्स से ही प्रदेश एवं देश का विकास संभव हैं।इस मौके पर सीए निशांत गोयल,सीए नीतीश अग्रवाल,सीए सोनम बैद,जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ फारबिसगंज के अध्यक्ष आदर्श गोयल,प्रमोद पांडिया, कुणाल केडिया,आशीष खेमानी, अंकित भगत ओर कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post