गया जिला युवा जदयू अभिनंदन समारोह आयोजन किया

*गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट

हरित आवरण क्षेत्र में गया जिला पहले पादान पर लाकर मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी अभियान को सफल बनाना है: कुमार गौरव
गया: न्यू एरिया स्थित युवा जदयू कार्यालय में युवा जदयू के गया जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा की अध्यक्षता में टेकारी के पूर्व विधायक अभय कुशवाहा को प्रदेश महासचिव बनाए जाने और चंदन सिंह को प्रदेश महासचिव सह प्रदेश कार्यालय प्रभारी बनाए जाने के बाद अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान श्री सिन्हा द्वारा दोनों लोगों को पौधा देकर जहां सम्मानित किया गया वहीं अंग वस्त्र भी भेंट किया गया। 
इस मौके पर सम्बोधित करते हुए युवा जदयू के जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी अभियान को हमलोग जन-जन तक पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत पूरे बिहार में पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। कुमार गौरव ने बताया कि गया जिले के 24 प्रखंडों के युवा जदयू प्रखंड अध्यक्षों को मनोयन के साथ ही पौधा देकर सम्मानित किया गया तथा उन्हें एक माह के अंदर 10 हजार से अधिक पौधारोपण के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया जिसके लिए काम किया जा रहा है।
गया जिला युवा जदयू के अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री लगातार जल-जीवन-हरियाली अभियान को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं, इस अभियान का हम सभी भी हिस्सा हैं। इसलिए आप सभी से आग्रह है कि पर्यावरण की सुरक्षा के दृष्टिकोण से हमसभी संकल्प लें कि हम सभी पौधरोपण करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि ज्ञात हो कि बिहार से जब झारखंड अलग राज्य बना था तो उस समय बिहार बिहार का हरित आवरण क्षेत्र मात्र 7 प्रतिशत रह गया था मगर मुख्यमंत्री की दृढ़ इक्षाशक्ति का नतीजा है कि बिहार का हरित आवरण क्षेत्र 15 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है, जिसे 17 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। 
इस मौके पर गया जिला के जिला अध्यक्ष द्वारका प्रसाद ,श्रीकांत प्रसाद,उत्ततं कुशवाहा ,जितेंद्र सिंह,अंकित कुमार कर्ण, दीवाकर कुमार ,अरुण राव लोग मौजुद हुए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post