पूर्णिया से संजीव कुमार सरकार की रिपोर्ट
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालगढ़ के डॉक्टर ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं रेलवे गेटमैन सुजीत कुमार पासवान ने बताया कि वह कटिहार जोगबनी रेलखंड के गढ़बनैली रेलवे स्टेशन के बैसा सीमा स्थित रेलवे फाटक में गेटमैन के पद पर कार्यरत है. जलालगढ़ थाना अध्यक्ष मेनका रानी ने जानकारी दिया की गोली चली है
गोली जिसे लगी वह रेलवे गेटमैन है. बताया कि किसी तरह की कोई छिनतई की घटना अभी तक सामने नहीं आया है. गोली मारने वाले अपराधी बाइक में सवार था. बताया कि घायल को सदर अस्पताल पूर्णिया में भर्ती किया गया है.
पूर्णिया जलालगढ़ थाना क्षेत्र के जलालगढ़ फ्लाईओवर के समीप रेलवे गेटमैन गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे कटिहार-जोगबनी रेलखंड स्थित बैसा सीमा रेलवे फाटक पर गेटमैन के पद पर कार्यरत सुजीत कुमार पासवान अररिया से अपने घर कटिहार ड्राइवर टोला को जा रहा था. जलालगढ़ ओवरब्रिज के समीप मुढ़ी मिल के पास एक बाइक सवार दो अपराधियों ने उसकी पीठ पर गोली चला दी. बताया गया कि गोली चलाने के बाद बाइक सवार दोनों अपराधी भाग गया. मौके पर जलालगढ़ पुलिस घायल रेलवे गेटमैन को इलाज के लिए जलालगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालगढ़ के डॉक्टर ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं रेलवे गेटमैन सुजीत कुमार पासवान ने बताया कि वह कटिहार जोगबनी रेलखंड के गढ़बनैली रेलवे स्टेशन के बैसा सीमा स्थित रेलवे फाटक में गेटमैन के पद पर कार्यरत है. जलालगढ़ थाना अध्यक्ष मेनका रानी ने जानकारी दिया की गोली चली है
गोली जिसे लगी वह रेलवे गेटमैन है. बताया कि किसी तरह की कोई छिनतई की घटना अभी तक सामने नहीं आया है. गोली मारने वाले अपराधी बाइक में सवार था. बताया कि घायल को सदर अस्पताल पूर्णिया में भर्ती किया गया है.