पति पत्नी की सास ने मारी दोनों के जिंदगी में एंट्री मामला एसपी के पास पहुँचा

 


पूर्णिया से बालमुकुंद यादव की रिपोर्ट

पूर्णिया: पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आज कुल 26 मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें बरसों से बिछड़े हुए 6 जोड़ी पति पत्नी को समझा-बुझाकर उनके घर को फिर से बसा दिया गया।बायसी थाना क्षेत्र के मलहरिया की रहने वाली पत्नी से पति को शिकायत थी की वह शादी के बाद 2 दिन ससुराल में रहती है, बाकी दिन मायके भाग जाया करती है। पति यह भी बताता है उसे अपनी पत्नी से 3 माह का एक बच्चा भी है, जब भी विदाई के लिए जाता है ससुराल वाले मारपीट करते हैं


पीड़ित पति का कहना है कि पत्नी उसकी अच्छी है बस उसकी माँ ही इसे बहकाती है और बार बार अपने पास बुला लेती है। और घर जमाई बनकर रहने के लिए दबाब बनाती है।वहीं माँ की शिकायत सुनकर पत्नी भी कहती है कि उसकी सास उसे बार बार परेशान करती है, इसलिए वह अपने घर चली जाती है।केंद्र ने दोनों की बात को सुनने के बाद दोनों की जिंदगी में दोनों की सास को दखल न देने की चेतावनी दी, क्योंकि दोनों पति पत्नी को एकदूसरे से कोई शिकायत नहीं थी। इस बात पर मामला सुलझ गया और केंद्र से दोनों खुशी पूर्वक विदा हो गए

मामले को सुलझाने में केंद्र की  संयोजिका सह महिला थाना अध्यक्ष किरण बाला, सदस्य स्वाति वैश्ययंत्री, दिलीप कुमार दीपक, कृष्ण कुमार सिंह, बबीता चौधरी, रविंद्र शाह, जीनत रहमान प्रमोद जायसवाल ने अहम भूमिका निभाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post