दहेज के लोभियों ने ससुराल में महिला को मारकर जलाया


सुपौल से बलराम कुमार की रिपोर्ट

मामला सुपौल जिला सदर अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा पंचायत वार्ड नं0 -09-में ससुराल वालों के द्वारा दहेज के कारण महिला को मारकर जलाने की है।महिला का शव जलाने के दौरान पहुंची पुलिस।महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का लगाया आरोप।एक तरफ सरकार लाख दावे करती है की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे लगाती है।वहीं दूसरी तरफ दहेज के लोभी महिलाओं को मौत के घाट उतारते हैं।बेटियों के प्रति हो रही जुर्म रुकने का नाम हीं नहीं ले रही है


ताजा मामला पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा पंचायत वार्ड नं0-09-का है। जहां आरोप लगाया जा रहा है कि ससुराल वालों द्वारा एक विवाहिता माला देवी,की हत्या कर जलाने की कोशिश की जा रही थी।कि इसी बीच मृतका के मायके वालों को इसकी सूचना मिलने के बाद मायके वालों ने स्थल पर पहुंचकर शव जलाने से रोक दिया।साथ हीं इसकी सूचना क्षेत्रीय थाना पिपरा पुलिस को दी।हालांकि आरोप है कि जब तक घटना स्थल पर पुलिस पहुंची तब तक शव का अधिकांश भाग चल चुका था।  इसके बाबजूद पुलिस मौके से अधजली शव को कब्जे में लेकर  उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया


पुलिस आगे की कानूनी कार्यवाही में जुट गई।मृतका के पिता चंद्रशेखर यादव, का आरोप है कि उसकी बेटी माला देवी, की उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी है।जिसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे आनन फानन में जलाया जा रहा था। मालूम हो कि किसनपुर थाना क्षेत्र के कूमरगंज निवासी चंद्रशेखर यादव, की बेटी माला देवी, की शादी करीब दस साल पूर्व पथरा के अशोक यादव, से हुई थी।जिसमे उसे दो बच्चे भी हैं।घटना के बाद गाँव मे सनसनी फैल गई है।मृतका माला देवी, के ससुराल वाले फिलहाल स्थल से फरार हो चुके हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है


वहीं पिपरा SHO, नागेंद्र कुमार, से दुरभाष पर सम्पर्क कर घटना के बारे पूछा गया तो उन्होंने बताया की मृतका माला देवी, के परिवार वालों ने  मुझे आवेदन दिया है की दहेज के लिए बार बार प्रताड़ित किया जा रहा था।पुलिस मामले छानबीन कर कानूनी कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments