पूर्णिया से विनीत राज की रिपोर्ट
पूर्णिया: शहर के बस स्टेंड स्थित विकास बाजार में भारी जलजमाव के कारण खरीदारों का आना जाना लगभग कम हो गया है। जलजमाव से विकास बाजार के कुल 130 दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परेशान होकर सभी दुकानदारों ने शुक्रवार को इसकी लिखित शिकायत जिला पदाधिकारी से की है। विकास बाजार समिति के सदस्यों ने बताया कि हल्की सी बारिश होने पर भी भारी जल जमाव हो जाता है। जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश के पानी को सुखने में कई दिन गुजर जाते हैैं। वहीं लम्बे समय से जलजमाव होने से बदबु तक आने लगती है
जिससे दुकानदारों एवं ग्राहकों को सांस लेेने मेें काफी दिक्कतें होती है। वहीं विकास बाजार समिति की ओर से बताया गया कि गा्रहकों के लिए बनाए गए पार्किंग स्थल पर फुटकरों का अवैध कब्जा हो गया है। जिसे लेकर प्रायः बहस होता रहता है। साथ ही विकास बाजार समिति की ओर से आनंदी लाल मेहता ने बताया कि विकास बाजार समिति के अघ्यक्ष स्वयं जिला पदाधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि आज से 34 वर्ष पूर्व जिला प्रशासन पूर्णिया के द्वारा ही इस विकास बाजार का निर्माण कराया गया था। समिति ने बताया कि बीते वर्ष विकास बाजार के नाले का चैड़ीकरण करने के दौरान तोड़-फोड़ कर दिया था। जिसके कारण पूरे विकास बाजार में जलजमाव बना रहता है
विकास बाजार के कुल 130 दुकानदारों ने शीघ्र ही जलजमाव की समस्या के समाधान करने एवं पर्किंग स्थल को खाली कराने सहित वर्ष में कम से कम दो बार विकास बाजार समिति की बैठक की मांग जिला पदाधिकारी से किया है। विकास बाजार समिति के सदस्यों में योगे्रद्र प्रसाद, देवनाथ सेन, प्रकाश कुमार, पवन कुमार दास, विनी पंजियार, सुमन कुमार पटवा, नीतेश गुप्ता, मुकेश कुमार, बिनोद कुमार मेहता, राज कुमार, मनोज कुमार दास, चंदन कुमार, शशि कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे।