गया/डोभी। से आशीष कुमार गुप्ता कि रिपोर्ट
डोभी थाना क्षेत्र के नहर रोड़ के कुशा गां समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक आल्टो कार से शराब सहित शराब के नशे में चार व्यक्ति को डोभी पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। सभी शराबी काफी कम उम्र के है। इस मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि झारखंड की ओर से एक आल्टो कार पर सवार होकर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर jh02al 2052 से आ डोभी की ओर आ रहे थे। उक्त वाहन को चेकिंग के दौरान रूकवा कर वाहन की तलाशी ली गयी, जिसमे दो बोतल विदेशी शराब के साथ चार व्यक्ति को नशे की हालात में पकड़ा गया है. पकड़े गए सभी चार लोगों से पूछताछ की जा रही है।
जिसकी पहचान झारखंड राज्य के हंटरगंज थाना क्षेत्र के डटमि गांव के कृष्णा यादव का 20 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार, बलूरी के विनोद गुप्ता के दो पुत्र उज्ज्वल कुमार व प्रियांशू कुमार वही डेवो ग्राम निवासी विलेश साव का 19 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार शामिल है। सभी को जांच के बाद जेल भेज दिया जाएगा।