Top News

तेजस्वी के खिलाफ चुनाव लड़ने से पीछे हटे प्रशांत किशोर,चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान

 

पटना/सिटी हलचल न्यूज 

जन सुराज पार्टी के कर्ताधर्ता प्रशांत किशोर ने बुधवार को घोषणा की कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में खुद नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यह निर्णय पार्टी के हित और उसकी चुनाव तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए लिया गया है। वही अब जनसुराज पार्टी ने राघोपुर सीट से चंचल सिंह को उम्मीदवार बनाया है। राघोपुर में तेजस्वी यादव को हराने के लिए प्रशांत किशोर ने वहां से चंचल सिंह को मैदान में उतारा है


पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि प्रशांत किशोर खुद तेजस्वी यादव के खिलाफ मैदान में उतरेंगे, लेकिन प्रशांत किशोर ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि वो किसी भी सीट से चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं। पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसके लिए उन्हें समय चाहिए और चुनाव लड़ने से वो पार्टी को समय नहीं दे पायेंगे।प्रशांत किशोर ने मीडिया को बताया कि यदि वह चुनाव में भाग लेते तो इससे पार्टी की योजनाओं और रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित करना मुश्किल हो जाता। उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी अगर 150 से कम सीटें जीतती है, तो इसे हार माना जाएगा। वहीं, पार्टी के जीतने की स्थिति में इसका प्रभाव पूरे देश की राजनीति पर पड़ेगा और राजनीतिक दिशा बदल जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post