Top News

कोढ़ा के मड़वा नजरा चौकी विद्यालय के छात्राओं को साइकिल प्रतियोगिता में जिला स्तर पर किया गया चयनित

कोढ़ा/शंभु कुमार 

खेल विभाग द्वारा विगत दिनों पुर्व में कोढा के मड़वा नजरा चौकी विद्यालय में छात्राओं के साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ।जिस  साइकलिंग प्रतियोगिता मे मध्य विद्यालय नजराचौकी की दो छात्राओं जिसमें की सोनिका कुमारी,चंदा कुमारी  का चयन जिला स्तरीय के लिए पुर्णिया में किया गया । जो  17.08.25  को राज्य स्तरीय साइकलिंग में प्रतिभाग कर इन बेटियों ने अपना परचम लहराया है


जीत की बधाई देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री महानंद पंडित ने कहा कि बेटियां अब बेटों से कम नहीं । शिक्षा ही नहीं बल्कि खेल कूद में भी अपना विशेष स्थान सुरक्षित कर विद्यालय के साथ अपने समाज का नाम रौशन कर रही  है। जिससे अनुशासन आत्मविश्वास,और साहस का विकास होता है

दोनों छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद कटिहार टीम को बिडीओ कुर्सेला कुमारी प्रियमबदा के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।वही इनके सम्मानित होने को लेकर कोढा प्रखंड के फुलवरिया, मकदमपुर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व प्रबुद्धजनों ने बधाई सहित उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post