Top News

अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने मदरसा भवन का किया शिलान्यास

बैसा /सिटी हलचल न्यूज 

पुर्णियां : एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने बैसा प्रखंड अंतर्गत खपड़ा पंचायत के  मदरसा रहमानिया खपड़ा में मदरसा  सुदृधिकरण योजना अंतर्गत एक भवन का शिलान्यास किया । सभा के दौरान विधायक ने कहा कि हमारी विकास के लिए लड़ाई जारी है। सरकार से लड़कर हम विकास का कार्य कर रहे हैं। अभी और कई पंचायतों के मदरसा प्रांगण में  भवन का निर्माण होना है। मदरसा का भवन बन जाने से छात्रों को अब पढ़ाई करने में दिक्कत नहीं होगी


अब  सभी प्रकार की सुविधा छात्र - छात्रों को मिलेगी । इससे पूर्व ग्रामीणों की समस्या सुनकर निदान करने का आश्वासन दिया। वहीं मदरसा का  भवन के उद्घाटन से पोषक क्षेत्र के लोगों में खुशी है।  उन्होंने कहा कि हम लगातार सड़क, पुल पुलिया, शिक्षा, पंचायत सरकार भवन आदि का कार्य कर रहे हैं। सारे सड़क पुल पुलिया को स्वीकृति मिली भी है। वहीं मदरसा भवन के निर्माण कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है

विधायक अख्तरूल ईमान ने कहा कि सरकार मदरसा शिक्षकों के साथ सौतेला पन की व्यवहार कर रही है। परंतु सरकार का मंशा को हम कामयाब नहीं होने देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मुस्लिम एवं दलित के साथ सभी सरकार ने अनदेखी किया है। मौके पर, एआईएमआईएम प्रखंड अध्यक्ष शाहिद आलम, फरहान यजदानी , एआईएम प्रखंड सचिव - रागिब आसिम, मो जावेद, मो अबसार उर्फ हमराज , मुफ्ती मुतीउर्रहमान , मौलाना - मो आरिफ , समाज सेवी - मो वसीक, सरपंच - मो तौहीद, मो कौनेन , मो रमजान, मीर महजुब, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post