Top News

बाढ़ से बचाव के लिए महानंदा नदी तट पर बाढ़-निरोधक कार्य की मांग

बड़ापोखर के ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा आवेदन, विद्यालय भवन पर मंडरा रहा खतरा।

किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज 

पोठिया प्रखंड के फाला पंचायत अंतर्गत बड़ापोखर गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को समाजसेवी वीर सिंह के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी विशाल राज को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपकर महानंदा नदी के तट पर शीघ्र बाढ़-निरोधक कार्य शुरू कराने की मांग की।ग्रामीणों ने बताया कि करीब 5 हजार आबादी वाला बड़ापोखर गांव महानंदा नदी के किनारे बसा है, जहां प्राथमिक विद्यालय बड़ापोखर भी स्थित है। हर वर्ष बरसात के मौसम में नदी के जलस्तर में वृद्धि से विद्यालय परिसर में पानी भर जाता है


जिससे पठन-पाठन कार्य लंबे समय तक बाधित रहता है और गांव में भी बाढ़ का खतरा बढ़ जाता है।ग्रामीणों ने वर्ष 2017 की विनाशकारी बाढ़ का उल्लेख करते हुए कहा कि तब से अब तक वे लगातार बाढ़-रोधी बांध या तटबंध निर्माण की मांग कर रहे हैं। समाजसेवी वीर सिंह ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्य शुरू नहीं किया गया तो विद्यालय भवन नदी में ध्वस्त होकर विलीन हो सकता है।उन्होंने जनहित में अन्य कई समस्याओं से भी जिला पदाधिकारी को अवगत कराया

उधर, डीएम विशाल राज ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को तत्काल जांच का आदेश दिया है।आवेदन सौंपने के दौरान वीर सिंह, मसूद आलम, मोहम्मद हमीद, मोहम्मद कैशर आलम, मोहम्मद मुस्लिम, मोहम्मद मंसूर आलम, जाहिद और हफीजुल रहमान सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post