राज्य के जरूरतमंद और वरिष्ठ कलाकारों को ₹3000 मासिक पेंशन देने का निर्णय

पटना/सिटी हलचल न्यूज 

पटना :मुख्यमंत्री Nitish Kumar  की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 24 महत्वपूर्ण एजेंडों को मंजूरी दी गई.बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि ये योजनाएं बिहार के विकास को नई रफ्तार देंगे।राज्य के जरूरतमंद और वरिष्ठ कलाकारों को ₹3000 मासिक पेंशन देने का निर्णय लिया गया है


पुनौरा धाम (सीतामढ़ी) के विकास के लिए ₹882.87 करोड़ मंजूर किए गए हैं। साथ ही 'मुख्यमंत्री गुरु-शिष्य परंपरा योजना' की शुरुआत होगी, जिसके लिए वार्षिक ₹1.11 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है। इसके अलावा नेचुरल फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए ₹36.35 करोड़ को मंजूरी मिली है

पंचायत और ग्राम कचहरी के जनप्रतिनिधियों को इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से मदद दी जाएगी।ये सभी फैसले बिहार के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाएंगे और राज्य को प्रगति की दिशा में आगे बढ़ाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post