धमदाहा विधानसभा का मुख्य केन्द्र मीरगंज जहां 15 वर्षों से जलजमाव व्यवसायियों के लिए बना संकट

मीरगंज/सिटी हलचल न्यूज 

धमदाहा विधानसभा की बात करें तो मीरगंज से धमदाहा विस की सीमा 15 किलोमीटर त्रिकोणीय है। जिसके कारण मीरगंज धमदाहा विधानसभा का केन्द्र बिन्दु माना जाता है। विकास के मामले में धमदाहा अन्य विधानसभा से अव्वल रहा है । यहां के वर्तमान विधायक द्वारा विकास के सबसे अधिक कार्य किए हैं परंतु कुछ संवेदकों के कारण विधायक की बदनामी हो रही है। ऐसा मीरगंज के ही व्यवसाई कहते हैं । बताते चले कि मीरगंज बाजार में विगत 15 वर्षों से जलजमाव न केवल व्यवसायियों के लिए मुसीबत का कारण बना है


बल्कि हल्की बारिश में सरक पर गंदा पानी लबालब हो जाने से प्रतिदिन आधे दर्जन वाहन पलटी मारते हैं जिसमें सवार महिला पुरुष गंदे पानी में गिरकर दुर्घटना का शिकार होने के साथ खुद को घुटन महसूस करते हैं। जिसके बाद सरकार के विकास कार्यों को कोसते हैं।   ज्ञात हो कि दमैली पीएचसी के चिकित्सक रंजीत रंजन ड्यूटी से लौट रहे थे इसी दरम्यान जलजमाव में जिस टोटो पर वे सवार थे वह टोटो पलट गया जिससे वह घायल हो गए । ऐसे में यदि जलजमाव को लेकर बात करें की आखिर किसकी लापरवाही से यह सब आम आवाम को भुगतना पड़ता है तो इसमें संवेदक की लापरवाही सामने  आती है

बताते चलें बेगूसराय के संवेदक वीणा सिंह द्वारा करीब 500 करोड़ की लागत से सरक व नाला का कार्य का काम विगत कई वर्षों से किया जा रहा है परंतु फिर भी जमीनी स्तर पर यदि कार्य किए गए होते तो शायद यह जलजमाव की मुसीबत नहीं होती है। जलजमाव से न केवल मीरगंज के व्यवसाई व राहगीर परेशान है बल्कि धमदाहा से बनमनखी जाने वाली मार्ग में सालों भर तालाब जैसी गंगा बहती है।  स्थानीय व्यवसायियों का मानना है कि जलजमाव से उनके व्यवसाय पर काफी असर पड़ा है। जिसके कारण कई व्यवसाई पलायन कर गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post