Top News

धमदाहा बाजार में महाजाम डेढ़ घंटे तक फांसे यात्री

 

 धमदाहा/राज बंधु कन्हैया

पूर्णियां : डेढ़ दशक से जाम की समस्या झेल रहे धमदाहा बाजार राहगीरों के लिए नासूर बनता जा रहा हैं ।रविवार को धमदाहा बाजार में चारों ओर से 1 किलोमीटर से अधिक दूरी तक डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा जिस कारण ना सिर्फ धमदाहा, भवानीपुर, रुपौली बी•कोठी की तरफ जाने वाली गाड़ियां फंसी रही,  बल्कि मधेपुरा एवं टीकापट्टी व रुपौली से आने वाली गाड़ी सड़क पर फंसी रही। इस दौरान निजी वाहन एवं दोपहिया वाहन से अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे राहगीरों को भी डेढ़ घंटे तक इस उमश भरी गर्मी में बेवजह की हॉर्न एवं प्रदूषित धुआं के बीच सांस लेने के विवश देखे गए। जाम के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की गाड़ी से लेकर दूसरे थाना की गाड़ी के साथ-साथ गई अन्य आवश्यक गाड़ी भी काफी देर तक फसी रही


हालांकि लगभग 55 मिनट के बाद पहुंची धमदाहा थाना पुलिस ने पहल किया तो 30 मिनट बाद जाम को हटाया गया। लोगों का कहना है अनुमंडल प्रशासन एवं नगर पंचायत कार्यालय के संवेदनहीन होने के परिणाम स्वरुप आए दिन राहगीरों को न सिर्फ जाम से दो चार होना पड़ता है, बल्कि अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए थकाऊ भरा यात्रा करने के साथ-साथ डेढ़ से 2 घंटे तक देर से पहुंचना पड़ रहा है। बताना मुनासिब होगा कि मुख्य चौराहे से लेकर धमदाहा बाजार के चारों ओर की सड़कों पर रेड़ी लगाई जाती है जो जाम को बढ़ाने में प्रमुख कारण बताई जाती है। इसके अलावा अपनी मनमानी से धमदाहा नगर पंचायत एवं अनुमंडल पदाधिकारी को ठेंगा दिखाते हुए

मुख्य चौराहे के  दुकानदारों ने न सिर्फ बाजार में अपनी दुकान से 10 फीट आगे तक सड़क की जमीन को घेर कर उस पर दुकान खोल लिया है बल्कि वही दुकान के आगे सामान से सजा कर भी समान सब रखते है। चौराहा पर लगने वाले दुकान तथा सड़क पर सामान लगाने के कारण पूरे दिन बाजार में जाम की समस्या बनी रहती है। तो वहीं अब तक धमदाहा अनुमंडल विकास पदाधिकारी एवं धमदाहा नगर पंचायत की ओर से कोई ऐसा ठोस कदम रागीरों के लिए नहीं उठाया गया है जो की जाम की समस्याओं से धमदाहा के रागिरो को अब तक निजात दिला सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post