Top News

कोढ़ा पुलिस ने चलाया विशेष वाहन चेकिंग अभियान

वाहन जांच करते कोढ़ा पुलिस

कोढ़ा/शंभु कुमार 

कोढ़ा (कटिहार)। आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने और क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से कोढ़ा पुलिस द्वारा  विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई "रोको टोको" अभियान के तहत की गई।अभियान के दौरान कोढ़ा पुलिस टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 सहित  प्रमुख चौक-चौराहों और संवेदनशील स्थलों पर वाहन चालकों की जांच की। इस दौरान कागजातों की जांच के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी गई। हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा, वाहन रजिस्ट्रेशन आदि की जांच की गई


कोढ़ा अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि यह अभियान आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाया गया है। क्षेत्र में बढ़ते अपराध और असमाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए यह आवश्यक है कि पुलिस सक्रियता बनाए रखे। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे पुलिस का सहयोग करें और वाहन चलाते समय सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें।इस तरह की कार्रवाइयों से न केवल कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर होगी, बल्कि असामाजिक तत्वों में भी डर बना रहेगा। अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post