Top News

जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला शतरंज सिंह की बैठक आयोजित,कार्यसमिति का हुआ गठन

  

 किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज संवाददाता

किशनगंज : रविवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में जिला शतरंज संघ की वार्षिक सामान्य बैठक का आयोजन किए गया ।बैठक में जिला पदाधिकारी  ने शतरंज संघ की 29 वर्षों की उपलब्धियां की सराहना करते हुए इसे अत्यंत प्रशंसनीय करार दिया। सर्वप्रथम संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर राजकरण दफ्तरी, धनंजय जायसवाल, ए कविता जूलियाना, वरीय उपाध्यक्ष कमल मित्तल,उदय शंकर दुबे, मोहम्मद कलीमुद्दीन एवं डॉक्टर एम आलम ने जिला पदाधिकारी को बुके प्रदान कर स्वागत किया


सभा के दौरान महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने पिछले वित्तीय वर्ष के 33 पन्नों का आय-व्यय का ऑडिटेड लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसे सभा द्वारा सर्व सम्मति से स्वीकृति दी गई। सभा में उत्कृष्ट खिलाड़ियों,संघ के पदाधिकारियों,प्रायोजकों, विद्यालय एवं पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया

इस सभा में कई मुद्दों पर चर्चा हुई पर विशेष रूप से यह तय किया गया कि चालू वित्तीय वर्ष में जिला प्रशासन के तत्वावधान में संघ द्वारा एक अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।वही जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि शतरंज खेल को बढ़ावा देने के लिए जो भी सहयोग होगा वो प्रदान करेंगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post