पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
जिले सहायक खजाँची ने बताया कि लाल बहादुर यादव, पिता श्री युगल किशोर यादव, नवरतन हाता वार्ड नं0 21, थाना सहायक खजाँची, जिला पूर्णियाँ की पत्नी से भट्ठा बाजार जाने के क्रम में डीएसए ग्राउण्ड के पास एक बाइक पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनका पर्स जिसमें मोबाईल, नकद रुपया एवं अन्य जरुरी कागजात था, छिनतई कर लिया गया। इस संबंध में सहायक खजाँची थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया
सहायक खजाँची थाना द्वारा मानवीय / तकनीकी / वैज्ञानिक आधारित अनुसंधान करते हुए छिनतई गिरोह के तीन सदस्य 1. प्रिंस सावन, उम्र 18 वर्ष, पिता राजीव रंजन, शिव शक्ति नगर, थाना मरंगा, जिला पूर्णियाँ, 2. रोहित कुमार वर्मा, उम्र 20 वर्ष, पिता नवीन वर्मा, रंगभूमि मैदान रोड थाना चौक नरकटिया टोला, थाना के० हाट, जिला पूर्णियाँ एवं 3. एक विधि-विरुद्ध बालक को छिनतई के चार मोबाईल के साथ गिरफ्तार / निरुद्ध किया गया। गिरफ्तार/निरुद्ध सभी अभियुक्तों के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।