धमदाहा/सिटीहलचल न्यूज़
होली के पवन रंगों के त्यौहार जहां शुरू है तो वही मुसलमानो का भी पाक महीना रमजान चल रहा है तो इसी बीच एक दिनों का रंगो के त्यौहार होली और जुम्मे के दिन होने के कारण प्रशासन अपनी पूरी ताकत झोंक दिया है कि शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर तो वहीं अनुमंडल विकास पदाधिकारी राजीव कुमार अनुमंडल पुलिस अधिकारी संदीप गोल्डी की अगवाई में गुरुवार की दोपहर से ही अनुमंडल के सभी 10 थाना अध्यक्ष चारों प्रखंड के बीडीओ, सीओ सहीत दूसरे अधिकारियों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान अधिकारियों ने क्षेत्र के लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने को लेकर अपील किया है
तो फ्लैग मार्च के दौरान अनुमंडल प्रशासन की टीम धमदाहा बाजार के साथ-साथ कसवाई एवं ग्रामीण क्षेत्र में एक साथ फ्लैग मार्च निकाला।इससे पूर्व अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें मुख्य रूप से होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने एवं जुम्मा का नवाज सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण तारीके से मनाने को लेकर प्रशासनिक तैयारी का विचार विमर्श किया गया है। वहीं बैठक में अधिकारियों ने होली को लेकर अलग-अलग क्षेत्र में पदस्थापित दंडा अधिकारी एवं पुलिस वालों की ससमय तैनाती किए जाने तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्य को अमलीजामा पहनाने पर बातचीत किए हैं
साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैदी से कार्य करने का निर्देश भी दिया हैं। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी धमदाहा प्रकाश कुमार, अंचल अधिकारी कुमार रविंद्र नाथ, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत धमदाहा दिव्या मिश्रा, पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष सरोज कुमार के साथ-साथ अनुमंडल के सभी थाना अध्यक्ष एवं सभी चारों प्रखंड के बीडीओ सीओ सहित सभी अन्य अधिकारी मौजूद थे।



Post a Comment