भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता के होली मिलन समारोह में उमड़ पड़ा शहर,सबो ने लिया हिस्सा

पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज

भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता ने अपने आवास मधुबनी शांति नगर में होली मिलन समारोह का आयोजन की. समारोह में एक एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया और फूल बरसाकर शुभकामनाएं दी गयी. इससे पहले समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन किया. मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रफुल रंजन वर्मा, भाजपा नेता पंकज पटेल, अरुण राय पुलक, अभ्यम लाल आदि मौजूद थे. इस दौरान भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता एवं भाजपा नेता पंकज पटेल ने मौजूद लोगों को अबीर गुलाल लगाया और फूल बरसाकर होली की बधाई दी

वहीं समारोह में कलाकारों ने होली गीतों की प्रस्तुति दी. कार्यकर्ताओं ने गीतों पर जमकर नृत्य किया और अबीर गुलाल उड़ाया. समारोह में एनडीए घटक दल के पदाधिकारी समेत भाजपा महिला मोर्चा की पदादिकारी मौजूद सहित आम लोग शामिल हुए. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने होली की बधाई देते हुए कहा कि यह त्योहार जीवन मे नया उत्साह लाता है. वहीं भाजपा नेत्री श्रीमती गुप्ता ने होली को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि गिले-शिकवे भुलाकर समाज को एकजुट करने का यह पर्व हमारी सभ्यता और संस्कृति की झलक प्रस्तुत करता है

उन्होंने सभी को होली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं. मौके पर भाजपा नेता पंकज पटेल ने कहा कि कि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होली सनातन धर्म में बसंत महीने का बड़ा ही महत्व होता है. उन्होंने कहा कि रंग और गुलाल का यह त्यौहार सभी के जीवन में एक नए उत्साह का संचार करता है. उन्होंने आये हुए अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र से किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा नेत्री के समर्थक, भाजपा कार्यकर्ता, पत्रकार एवं आम लोग शामिल हुए.

Post a Comment

Previous Post Next Post