डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई शांतिपूर्ण मनेगी होली

धमदाहा /सिटीहलचल न्यूज़ 

होली को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा इसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। उन्मादी नारे लगाने वाले एवं डीजे पर अश्लील गाना बजाने वाले पर प्राथमिक की दर्ज की जाएगी।क्षेत्र के डीजे संचालकों को बाउंड डाउन करवाने के लिए थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है। उक्त बातें अनुमंडल विकास पदाधिकारी राजीव कुमार ने होली को लेकर आहूत शांति समिति की बैठक अनुमंडल विकास पदाधिकारी के वेश्म में किया गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर हाल में जुम्मा के नमाज के साथ ही होली को शांतिपूर्ण तरीके से मनवाने के लिए तैयारी कर लिया है


होली के दौरान नशे का सेवन कर सड़कों पर हुड़दंग मचाने वाले पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। नशे का सेवन कर घूमने वाले को जेल भी भेजा जा सकता है। होली को लेकर पुलिस एवं दंडाधिकारी जहां चौकस रहेंगे वहीं सादे लिबास में भी पुलिस हुड़दंगियों एवं मनचलों पर पैनी नजर रखेगी। उन्होंने कहा कि अश्लील गाना बजाने को लेकर पुलिस मुख्यालय से स्थानीय थाना को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है

डीजे बजाने को लेकर उच्च न्यायालय के आदेश को अमली जामा पहनाने के लिए भी प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर लिया है।तो वहीं बैठक में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुशांत सौरव, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार, अंचल अधिकारी कुमार रविंद्रनाथ, अवर निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष मिश्रा आदि मुख्य रूप से उपस्थित नजर आए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post