होली पर्व के दौरान डी जे बजाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

बैसा /सिटी हलचल न्यूज़ 

पुर्णियां : होली और रमजान को लेकर बुधवार  को रौटा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता  इंस्पेक्टर - मो इरशाद आलम ने किया । नेतृत्व थानाध्यक्ष - ज्ञान रंजन ने किया। मुख्य अथिति में प्रमुख - मो शमीम अख्तर उर्फ लाल बाबू मौजूद रहे। वहीं विशेष रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी - राज कुमार चौधरी भी मौजूद थे। इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की। वहीं शांति समिति के सदस्यों ने पूर्व में मनाए गए त्योहारों की जानकारी दी। वहीं सभी अधिकारी  ने खुशी जताते हुए आगे भी प्रेम और भाईचारे के साथ पर्व मनाने की बात कही


वहीं आगे अधिकारियों ने कहा कि होली और रमजान के दौरान  आपसी भाई चारा के तहत त्योहार को मनाएं। किसी तरह का कोई घटना की सूचना मिलता है तो इसकी सूचना तुरंत हमलोगों को दीजिए। ताकि समय रहते हुए उस पर काबू पाया जाए। अधिकारीयों ने स्पष्ट रूप से कहा कि होलिका दहन से लेकर होली के दिन तक डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।उल्लंघन करने वालों और हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। वही कहा की संवेदन शील जगह पर चिन्हित कर लिया गया है

वहां पर पुलिस बल तैनात रहेंगे। उस दिन शुक्रवार का भी दिन है । इसलिए किसी तरह का मदभेदब या अफवाह न फैलाएं। बैठक में जिला परिषद सदस्य असरारूल हक - उपप्रमुख - फिरोज आलम, पुर्व प्रमुख सह पंचायत समिति सदस्य - मो प्रवेज आलम, पंचायत समिति सदस्य मो जुबैर आलम, समाज सेवी प्रेम नाथ प्रसाद भगत, वार्ड सदस्य - मो सादाब , आदि मौजूद थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post