बाढ़ से प्रभावित लोगों को का मिला 8-8 हजार का चेक

 

बायसी से मनोज कुमार

पूर्णिया जिले के बायसी अनुमंडल में आज दिनांक बुधवार को अनुमंडल सभागार  में बाढ़ से हुए गृह क्षति का भुगतान चेक के माध्यम से किया गया इस अनुग्रह अनुदान के भुगतान में  बैसा अंचल एवं बायसी अंचल के लाभुक शामिल रहे, बायसी के कुल ग्यारह लाख अड़सठ हजार राशि का भुगतान किया गया , और अधिकांश लाभुक बाढ़ प्रभावित पंचायत ताराबारी ,चोपड़ा, बनगामा, हरिणतोड़, एवं खपड़ा, से थे वहीं सिरसी पंचायत,बैसा के सिरसी आंचल से तीन लाभुक उपस्थित थे


जिन्हें चौबीस हजार राशि भुगतान किया गया, वही गृह क्षति अनुदान प्रकार सभी लाभुक काफी खुश देखने को मिला और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया लाभुक द्वारा कैंप मोड में अनुग्रह अनुदान का भुगतान को काफी प्रशंसा की गई इसी प्रकार अन्य अंचलों में बाढ़ 2024 से हुए गृह क्षति का भुगतान किया जा रहा है इसी मौके पर आपदा प्रभारी साह भूमि सुधार उप समर्थ श्री टेशलाल सिंह अनुमंडल पदाधिकारी  कुमारी तोशी, अंचल अधिकारी बायसी गणेश पासवान ,अंचल अधिकारी बैसा गोपाल, एवं संबंधित पंचायत के मुखिया उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post