भारत-नेपाल सीमा पर बड़ी कार्रवाई: दिघलबैंक में 101.59 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार

दिघलबैंक/ सिटी हलचल न्यूज 

किशनगंज:- आगामी होली पर्व को लेकर नेपाल में नशीले पदार्थों की तस्करी की गुप्त सूचना पर 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और दिघलबैंक थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से एक अभियान चलाया। इस दौरान 101.59 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। एसएसबी 12वीं वाहिनी दिघलबैंक के सहायक कमांडेंट मनोज कुमार को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति नेपाल में मादक पदार्थों की तस्करी की फिराक में हैं। सूचना के सत्यापन के लिए निरीक्षक राजेश कुमार राय के नेतृत्व में एक विशेष गश्त दल का गठन किया गया। इसमें दिघलबैंक थाना के पुलिसकर्मी और एसएसबी जवान शामिल थे।संयुक्त टीम ने दिघलबैंक बाजार जाने वाले मुख्य मार्ग पर घेराबंदी की। शाम करीब 7:15 बजे एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा


संदेह होने पर उसे रोका गया और डॉग स्क्वायड की मदद से उसकी जांच की गई। प्रारंभिक जांच में व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने की संभावना जताई गई। पूछताछ में उसने अपना नाम हिफाजुद्दीन 40 वर्ष, निवासी हलदावन वार्ड नंबर-07, थाना दिघलबैंक, जिला किशनगंज बताया।कानूनी प्रक्रिया के तहत आरोपी ने अपनी तलाशी राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में देने की सहमति दी। सहायक कमांडेंट मनोज कुमार को मौके पर बुलाया गया। वीडियोग्राफी के बीच दो स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में आरोपी की तलाशी ली गई। उसकी लुंगी में छिपा काले प्लास्टिक की पुड़िया बरामद हुई, जिसमें ब्राउन शुगर जैसा पदार्थ था

ड्रग टेस्ट किट से जांच करने पर वह पॉजिटिव निकला। डिजिटल तराजू से तौलने पर 101.59 ग्राम ब्राउन शुगर पाई गई। आरोपी के पास से 420 रूपये नकद, एक मोबाइल फोन और एक हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक भी जब्त की गई।गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने बताया कि दोपहर में बाइक से गिरने के कारण उसकी कमर और पैर में दर्द था। प्राथमिक उपचार के लिए उसे टप्पू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उसके परिवार को भी सूचना दी गई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post