पूर्णिया-पटना एक्सप्रेस वे निर्माण में भूमि अधिग्रहण में तेजी लाने के दिये गए निर्देश

 

पूर्णियां/सिटिहलचल न्यूज

पूर्णियां जिलाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित महानन्दा सभागार में आहूत की गई। समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सर्व प्रथम इस मौसम में आग लगने की संभावना ज्यादा होने के कारण इसके लिए पूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया गया।समीक्षा के क्रम में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य छः प्रखंडों से क्रमशः बड़हरा कोठी, धमदाहा, कृत्यानंद नगर,कसबा, पूर्णिया पूर्व एवं डगरूआ से गुजरेगा जिसके तहत 55 मौजा से गुजरेगा। इस प्रकार जिला भजन पदाधिकारी द्वारा पटना पूर्णिया-एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य योजना के विषय में विस्तृत जानकारी से जिला पदाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी संबंधित अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि किन-किन मौज से होकर गुजरेगा उसकी सूची तैयार करें


मौजा के अंदर अर्जित होने वाले खेसरा की जानकारी तथा अर्जनाधीन खेसरा के वर्तमान स्वामी के आधार पर जमाबंदी का अंद्मतीकरण में तेजी लाने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि संबंधित भू-स्वामी को चिन्हित कर भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र निर्गत हेतु पूर्व से ही तैयारी सुनिश्चित कर लें।भूमि का वर्तमान किस्म निबंधन एवं मद्मनिषेध विभाग तथा  राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश के आलोक में निर्धारित करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित अंचलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अर्जनाधीन खेसरा का ड्रोन के माध्यम से सर्वे तथा स्टील फोटोग्राफी पहले ही कर लेने का निर्देश दिया गया


जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित अवर निबंधन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिस राजस्व मौजा के अंतर्गत भूमि का अर्जन किया जाना है उसके एम०भी०आर० को पहले ही अद्मतन करना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी द्वारा जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अधियाचना प्राप्त होने पर अधिसूचना का सत्यापन ससमय सुनिश्चित करें। नक्शा पर कटे सभी खेसरा का समावेंशन अधियाचना में है अथवा नहीं। अर्जन क्षेत्र के खेसरा का समावेशन में किसी प्रकार की त्रुटि की स्थिति में परिमार्जन सुनिश्चित करें। अधियाचित रकबा एवं नक्शा पर का रकबा एक समान है यदि किसी प्रकार की भिन्नता की स्थिति में त्रुटि का परिमार्जन सुनिश्चित करें।अर्जनाधीन खेसरा के जमाबंदी का अद्मतीकरण पूर्व में कर लें ताकि भुगतान के क्रम में विलंब नहीं हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post