भारतीय योग संस्थान के बी बी एम् योग केन्द्र पर होली मिलन समारोह का आयोजन

महिला साधिकाओं का उत्साह चरम पर

पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज़ 

रविवार को भारतीय योग संस्थान, पूर्णिया के बी बी एम् योग केन्द्र पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारम्भ अधिकारिओं के द्वारा  दीप प्रज्वलन और महिलाओं के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ हुआ l तत्पश्चात ओम ध्वनि, गायत्री मंत्र का उच्चारण और और सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया गया l इसके बाद ढोल, तबला और झाल के साथ होली के गाने की शुरुआत हुई I “होली का सजा है


दरबार गजानन आ जाना, राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा, कहाँ जाओगे बांके बिहारी” जैसे एक से बढ़कर एक होली का गायन हुआ I  परंपरागत फाग पर सभी उपस्थित योग प्रेमी एवं आम जन झूमते और नाचते दिखे  I होली के रंग में सभी सराबोर हो गए I भारतीय योग संस्थान पूर्णिया के सभी केंद्रों के साधक/साधिकाओं ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की और भरपूर आनंद उठाया I फूलों और चन्दन के साथ पूर्ण यौगिक तरीके से सभी ने एक दूसरे के संग होली खेली और होली के पावन पर्व की शुभकामना दी 

उपस्थित अधिकारिओं में पूर्व जिला प्रधान अजित लाल, जिला प्रधान डॉ एस के सिन्हा, अजय कुमार सिंह, राजेंद्र पंडित, जिला मंत्री कैलाश मंडल, संगठन मंत्री सतीश चंद्र श्रीवास्तव, केंद्र प्रमुख शिव शंकर मंडल, विकाश मिश्रा, दयानन्द एवं महिलाओं में नूतन, मंजू, बन्दना, नीता, लक्ष्मी, पूनम, ज्योति, सोनी, आरती, सीमा, ललिता, शीला,गीता प्रियंका,प्रतिमा, साक्षी की भूमिका सराहनीय रही I मंच सञ्चालन कैलाश मंडल के द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन शिव शंकर मंडल के द्वारा किया गया I सतीश चंद्र श्रीवास्तव के द्वारा प्रार्थना शांति पाठ कराकर कार्यक्रम का समापन हुआ Iकार्यक्रम की व्यवस्था में बी बी एम् योग केन्द्र की महिला साधिकाओं की प्रमुख भूमिका रही I

Post a Comment

Previous Post Next Post