मुरलीगंज में स्टील प्रतिष्ठान में लगी आग, लाखों की संपत्ति राख

 

मुरलीगंज सिटी हलचल न्यूज़ 

मधेपुरा :मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं. 12 में स्थित एक स्टील प्रतिष्ठान में आग लग गई। घटना मंगलवार की रात आठ बजे की बताई जा रही है। प्रतिष्ठान के स्वामी प्रवीण कुमार ने बताया कि रात्रि के करीब आठ बजे वे अपने प्रतिष्ठान में ही बैठा था। इसी क्रम में प्रतिष्ठान के एक कोने से आग की लपेटें उठने लगी। जब तक वे कुछ समझ पाते तब तक पूरा प्रतिष्ठान आग की चपेट में आ गया


स्थानीय लोगों की मदद से बाल्टी से पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन आग की लपेटें इतनी भीषण तेज थी कि काबू नहीं किया जा सका। मुरलीगंज से एक छोटी दमकल, मधेपुरा से एक छोटी तथा एक बड़ी दमकल, बिहारीगंज से एक बड़ी दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। प्रवीण कुमार ने बताया कि जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक उनके प्रतिष्ठान में रखा करोड़ों की समान जलकर राख हो गया

प्रतिष्ठान में रखा फ्रिज, अलमारी, जीपीजीसी सीट, वाशिंग मशीन, प्लास्टिक टेबल, कुर्सी, स्टील पलंग समेत स्टील का फर्नीचर सेट जलकर राख हो गया। बताया कि मामले का लिखित आवेदन थाना तथा अंचल में दिया गया है लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी जांच के लिए घटनास्थल तक नहीं आया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post