विवाद में युवक को 2 गोली मारी, पुलिस ने घायल को ही किया गिरफ्तार, आखिर क्यों?

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णिया के रुपौली थाना क्षेत्र के झल्लारी गाँव मे जमीनी विवाद में एक ब्यक्ति को गोली मार दी गई। घायल युवक कोमल कुमार सिंह को 2 गोली मारी गई है, जिसका ईलाज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा हैं। वहीं घायल युवक को ईलाज कराने के दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस उसे हथकड़ी लगाकर ईलाज करवा रही है। बताया जा रहा है कि घायल युवक अपराधी प्रवृत्ति का है और सदर थाना के अलावा नौगछिया थाना कांड का फरार अभियुक्त भी है। घायल अपराधी कोमल सिंह को एक गोली बाएं जांघ को आरपार करती निकल गई ।वही दूसरी गोली बगल से निकल गई ।घायल कोमल सिंह ने गोली चलाने का आरोपी अपने गोतिया के मंटून सिंह और बीरेंद्र सिंह पर लगाया है ।जो कि कोमल के रिश्ते में चचेरा  दादा है


सूचना मिलते ही रूपौली पुलिस घटनास्थल पर जैसे ही पहुँची घायल  कोमल सिंह पुलिस की गिरफ्तारी के डर से घटनास्थल से फरार हो गया ।रूपौली पुलिस ने घायल कोमल की खोजबीन के लिए घंटो मसक्कत किया ।उसके बाद कोमल सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ा ।बिना देर किए रूपौली पुलिस ने  कोमल को घायलावस्था में अपनी गाड़ी से लेकर इलाज के लिए रेफ़रल अस्पताल रूपौली पहुँचा ।जहाँ मौके पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जी एम सी एच पूर्णिया रेफ़र कर दिया।इधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोली चलाने के आरोपी मंटुन सिंह और बीरेंद्र सिंह को हिरासत में लेकर थाने चली आई ।जहाँ दोनों से पूछताछ कर पुलिस  मामले के छानबीन में जुट गई है  ।मौके पर अस्पताल में ही रूपौली थानाध्यक्ष पूजा कुमारी गुप्ता और एस आई मुकेश कुमार गुप्ता ने कोमल से फर्द बयान लेकर उसे कलमबंद किया ।कोमल ने पुलिस को बताया कि वह सुबह -सुबह सरस्वती पूजा के विसर्जन का प्रसाद लेकर गांव में वितरण कर रहा था ।जैसे ही वह अपने फरीकेंन मंटुन सिंह के घर पर गया तो उनसे कहा कि परदादा वाला जमीन का न्यायालय से जो डिग्री मिला है ।वह कागजात मुझे दे दीजिए ।मुझे मालगुजारी रसीद कटाना है ।यह सुनते ही मंटुन सिंह और उसका बड़ा भाई बिरेन्द्र सिंह गाली -गलौज करते हुए कहा कि कोई पेपर वेपर नही देंगे

इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई ।देखते ही देखते मंटुन सिंह ने घर से हथियार निकाल कर उसके ऊपर फायरिंग करने लगा ।एक गोली से तो कोमल बच गया ।लेकिन दूसरी गोली कोमल के जांघ में लग गया ।उसके बाद मंटुन सिंह का बड़ा भाई बिरेन्द्र सिंह फरसा से हमला कर दिया ।जो  कोमल के दाएं हाथ के अंगुली में लगा ।घटना के बाद से झलाड़ी गांव में किसी आने वाले सुनामी से पहले का सन्नाटा पसरा हुआ है ।ग्रामीणों में भय का माहल में जी रहे है ।मामले के बावत रूपौली थानाध्यक्ष पूजा कुमारी गुप्ता ने बताया कि घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है ।आपसी रंजिश में गोली चली है ।घायल कोमल सिंह के फर्द बयान पर मंटुन सिंह और बिरेन्द्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जारही है ।कोमल सिंह पर रूपौली थाने में चार संगीन आपराधिक मामले दर्ज है ।जिसका आरोप पत्र भी न्यायालय को सौंप दिया गया है ।फिलवक्त कोमल नवगछिया थाने के कांड संख्या 170/19 और सदर थाना कांड संख्या 844/23 में फरार चल रहा था ।दोनों थाने को विधिवत जानकारी दे दी गई है ।यहाँ से पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए जी एम सी एच दो चौकीदार के साथ भेज दिया गया है ।अब संबंधित थाने अग्रेतर कार्रवाई कोमल पर करेगा ।पुलिस आगे बताया कि कोमल सिंह पर रूपौली थाने के एक महिला एस आई पर गोली चला कर फरार होने का मामला भी दर्ज है ।साथ ही जिले के केनगर थाना के साथ -साथ आसपास के जिलों के थानों  में लूट ,छिनतई आर्म्स एक्ट और एटीएम हेराफेरी कर दुसरो के खाते से रुपये निकासी करने के दर्जन भर मामले दर्ज है ।कोमल पर गत वर्ष सम्पन्न लोकसभा चुनाव के दौरान सी सी ए भी लगा था ।

Post a Comment

Previous Post Next Post