मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज़
मधेपुरा : प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित अंबेडकर आवासीय विद्यालय में कक्षा चार की छात्रा सपना कुमारी (10 वर्ष) की संदेहास्पद मौत के बाद जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। परिजनों ने षडयंत्र के तहत हत्या का आरोप लगाते हुए विद्यालय प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया है। पूर्णियां जिला के बनमनखी थानाक्षेत्र अंतर्गत हल्दीबाड़ी निवासी सपना की मां बिमला देवी ने थाना को आवेदन देकर बताया कि उनकी पुत्री विगत चार वर्षों से विद्यालय में रहकर पढ़ाई कर रही थी। बताई कि 02 फरवरी को वे विद्यालय जाकर सपना से मिलकर आई ही थी तो वह बिल्कुल स्वस्थ थी। 03 फरवरी को उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी की अचानक तबियत बिगड़ गई है और अस्पताल में इलाजरत है। अस्पताल पहुंचने पर पुत्री मृत अवस्था में पाई गई। वही इस मामले को लेकर विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठन ने भी छात्रा की मौत पर उच्चस्तरीय जांच की मांग किया है
जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव रामकृष्ण मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया है। उन्होंने विद्यालय में छात्रा के मौत के बाद उत्पन्न हुए जनाक्रोश को देखते हुए दोषियों के ऊपर करवाई की मांग किया है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति ना हो।वही बहुजन समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नंदकिशोर दास तथा प्रदेश सचिव रविन्द्र कुमार राय ने अंबेडकर साहब के नाम पर खुले इस विद्यालय में बच्चों के शिक्षा व्यवस्था के नाम पर करोड़ों रुपए के गबन का आरोप लगाया। उन्होंने कहा इस तरह बच्चों के अभिभावकों तक को बच्चों से मिलने नहीं दिए जाने से बच्चे दहशत के माहौल में जी रहे है। उन्होंने विद्यालय के अंदर बच्चों के साथ दुष्कर्म होने की भी आशंका जताते हुए कहा कि जिला प्रशासन मामले को गंभीरता से लेकर समुचित जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करें अन्यथा बहुजन समाजवादी पार्टी आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे
घटना के बाद लोजपा रामविलास के अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विकास शर्मा ने पीड़ित परिजनों से मिलकर 5000 रुपए का आर्थिक सहयोग किया तथा साथ ही उन्होंने विद्यालय प्रबंधन पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने सरकार तथा प्रशासन से मामले की समुचित जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग किया। मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मृतिका छात्रा सपना के माता के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर हर एक बिंदुओं पर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले में गुरुवार को मुरलीगंज पहुंचे एएसपी प्रवेंद्र भारती तथा एसपी संदीप सिंह के द्वारा भी घटना की समुचित जांच किया गया है।