जय मां शारदे कोचिंग में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया सरस्वती पूजा

 

पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

सरस्वती पूजा के अवसर पर सभी गैर सरकारी विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थान में हर्षोल्लास पूर्वक सरस्वती पूजा मनाया गया । वही जय मां शारदे कोचिंग में विद्या की देवी मां शारदे की पूजा अर्चना हर्षोल्लास पूर्वक किया गया ।  कोचिंग निदेशक हेमंत कुमार ने कहा कि उन्होंने अपने कोचिंग में पढ़ रहे मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए सरस्वती पूजा किया ।  ज्ञानार्जन के मंदिर में मनाया जाना वाला  त्यौहार को हमलोग सरस्वती पूजा के रूप में मनाते हैं 


मां शारदे के समक्ष छात्र छात्राएं बुद्धिमान गुणवान एवं ज्ञानी होने की साधना करते हैं वहीं विद्यालय के गुरुजी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य व प्रगति की कामना करते हैं ।  कोचिंग के जूनियर वर्ग के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें दर्जनों छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया । छोटे छोटे बच्चों द्वारा देशभक्ति व सरस्वती वंदना व लोकगीत पर खूब थिरके 

वहीं क्विज प्रतियोगिता में शामिल होकर छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया । इस मौके पर अतिथि शिक्षकों में जयनंदन कुमार मंडल, रौशन कुमार चिरु, पिंकी कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे । छात्रों एवं अभिभावकों के प्रयास से शांतिपूर्ण एवं हर्षोल्लास पूर्वक सरस्वती पूजा सम्पन्न प्रतिमा विसर्जन के साथ हो गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post