बैसा में धुमधाम से हुई सरस्वती पूजा एवं प्रतिमा का विसर्जन

बैसा /सिटी हलचल न्यूज़ 

पुर्णियां : बैसा प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को विधा की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा को गाजे-बाजे के साथ नदी व तालाबों में विसर्जित की गई। विभिन्न पूजा पंड़ालों से मां सरस्वती की प्रतिमाएं विसर्जन के लिए निकली गईं। विसर्जन महानंदा नदी, कनकई नदी  के किनारे स्थित घाटों तथा तालाबों पर पहुंचा। जहां मां सरस्वती की प्रतिमाएं विसर्जित की गई। पूरे दिन मां की प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर चलता रहा। मूर्ति विसर्जन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चुस्त दिखा


जयकारे लगाते हुए तमाम शैक्षणिक संस्थानों में स्थापित मां शारदे की प्रतिमा के पीछे नाचते-गाते युवकों की टोली माता के जयकारे के साथ एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया। विसर्जन को लेकर सभी चौक चौराहों पर प्रशासन की तैनाती दिखी। रौटा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन एवं अनगढ़ थाना अध्यक्ष कुमार कुणाल सौरव ने बताया कि शांतिपूर्वक तरीके से पूरे थाना क्षेत्र में विसर्जन संपन्न हो गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post