धमदाहा/सिटी हलचल न्यूज़ संवाददाता
धमदाहा अनुमंडल के रघुवंश नगर थाना क्षेत्र के महीखंड गांव में दुष्कर्म के बाद नाबालिक की हत्या के मामले को लेकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रमेश कुशवाहा पीड़ित परिवार से मिलकर घटना पर दुःख जताते हुए अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का भरोसा दिलाया है। प्रतिनिधि मंडल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धमदाहा से मिलकर अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने कि मांग किया है।राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष रमेश कुशवाहा, युवा लोक मोर्चा सह अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महासचिव प्रेम प्रकाश मंडल, प्रखंड अध्यक्ष माहेश्वरी मेहता
कुणाल कुमार राय आदि बुधवार को माही कांड गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है। पीड़ित परिवार एवं आसपास के लोगों से घटना को लेकर विस्तृत जानकारी लेने के पश्चात स्थानीय प्रशासन के लोगों से बातचीत किया। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि ऐसी घटना को अंजाम देने वाले अपराधी समाज के लिए कोढ़ हैं। ऐसी अपराधी को सजा दिलाने के लिए समाज के हर वर्ग को एक झूठ होकर आगे आना चाहिए ताकि बेटियां हर जगह खुद को सुरक्षित महसूस कर सके। अपराधियों को ऐसी सजा मिले जो दूसरे अपराध कमी के लिए नजीर बने।