Top News

एग्रीकल्चर मीटर के नाम पर अवैध वसूली ठेकेदार की मुंशी के द्वारा जनता परेशान

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

जिले के रुपौली प्रखंड क्षेत्र में मीटर के नाम पर उपभोक्ताओं को कार्य एजेंसी के द्वारा बुलाया जाता है फिर शुरू हो जाता है वसूली का सिलसिला। कभी दस्तावेज में त्रुटि बताकर तो कभी मीटर लगाने के नाम पर मोटी रकम की मांग की जाती है।आवेदक मोहम्मद सदाब का कहना है कि मीटर के लिए कंपनी का नाम मोंटे कार्लो ठेकेदार मंटू सिंह मुंशी रंजन शर्मा से बात किया तो उन्होंने कहा कि मीटर लगाने में 500 से 1000 रुपए और मीटर लगाने के नाम पर भी 500 से 1000 रुपये तक की अवैध वसूली की जाती है


रुपौली जूनियर इंजीनियर बिजली विभाग आदित्य कुमार ने स्पष्ट किया है कि मीटर लगाने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता है। उपभोक्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वे मीटर लगाने वाली टीम या दलालों को एक रुपया भी न दें। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे लोगों के नाम और पते की सूचना विभाग को दें। पैसों की मांग या वसूली करने वालों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।

1 Comments

  1. Jab tak rupya nahi milta hai tab tak pas hi nahi hota hai

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post