बैसा /सिटी हलचल न्यूज़
पुर्णियां : फेयर प्राईस डीलर्स एसोशियन के तत्वावधान में प्रखंड क्षेत्र के जविप्र विक्रेता विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे हैं। शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड आपूर्ति कार्यालय के आगे सभी डीलरों ने धरना - प्रदर्शन किया । धरना - प्रदर्शन के दौरान डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि गुजरात के तर्ज पर अनाज का वितरण, दुकान संचालन के लिए मकान का भाड़ा, बिजली बिल, स्टेशनरी, मजदूरों का खर्च सहित विभिन्न मांगों को लेकर हम सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदार हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है। हम सभी हड़ताल पर डटे रहेंगे। कहा कि बिहार सरकार हम सभी पीडीएस डीलरों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है
सभी विभाग के कर्मी को सरकार द्वारा मानदेय दिया जा रहा है। पर पीडीएस डीलर नाम मात्र के कमीशन में ही काम कर रहे हैं। जिसके कारण पीडीएस डीलरों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। उन्होंने कहा कि जब-जब विभाग एवं सरकार के द्वारा जो भी काम पीडीएस डीलर को दिया गया। सभी काम को पीडीएस डीलरों ने ईमानदारी पूर्वक किया। जबकि इस अतिरिक्त काम के लिए उन्हें कोई अतिरिक्त मजदूरी भी नहीं दी गयी। उसके बावजूद भी सरकार पीडीएस डीलरों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है
कोरोना के समय में भी पीडीएस डीलर ने जान जोखिम में डालकर जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाया है। सरकार की महत्वपूर्ण योजना को सफल बनाने में मदद किया है। उन्होंने कहा कि सरकार जब तक हम लोगों का मानदेय प्रति माह 30 हजार रुपए तथा दुकान संचालक के लिए 300 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन नहीं देती है। तब तक हड़ताल जारी रहेगी। वहीं दूसरी ओर पीडीएस डीलरों की हड़ताल के कारण गरीब लाभुकों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। लाभुक अनाज के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। अगर पीडीएस डीलरों की हड़ताल लंबी चली तो आने वाले समय में गरीब लाभुकों के बीच अनाज के लाले पड़ जायेंगे।