Top News

देसी कट्टा लहराते हुए वायरल वीडियो में पुलिस करेगी जांच

 

धमदाहा /सिटीहलचल न्यूज़

शादी समारोह में हाथ पिस्तौल लहराते हुए वायरल हो रहे वीडियो को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धमदाहा ने धमदाहा थाना को जांच का आदेश दिया है। हालांकि पूर्व में भी शादी समारोह में गाने के धुन पर हाथ में पिस्टल लहराकर नाचते हुए एक युवक का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। ऐसे मामले में अब तक किसी प्रकार का किसी पर भी कार्रवाई नहीं होने के कारण छुटभैया लोग समाज में रौब जमाने के लिए ऐसे कृत को अंजाम दे रहे हैं


विगत दो दिनों से भोजपुरी गाना की धुन पर नाचते हुए हाथ में पिस्तौल लहराते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जिस पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी ने संज्ञान लेते हुए आदेश दिया है। सिटीहलचल अखबार सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो कि पुष्टि नहीं करता हैं। बताते चलें कि पिंटू यादव नाम के एक सोशल मीडिया अकाउंट पर भोजपुरी गाने पर डांस करता हुआ वीडियो चल रहा है

जिसमें स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि डांस के दौरान युवक पिस्तौल को एक नाबालिक के हाथ में पकड़ा कर उससे भी डांस करवा रहा हैं। इस संबंध में धमदाहा थाना अध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं। जांच केे पश्चात आगेे की कार्रवाई की जाएगी।मंगलवार को पड़ताल के लिए पुलिस ने पहचान में आए युवक के घर पर भी गई थी।युवक घर पर नहीं मिला हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post