डगरूआ /वाजिद आलम
डगरूआ बरसोनी चौक से रोती चौक तक जाने वाली एकौहुआ महमदिया सड़क की चौड़ीकरण की मांग पूर्व राजद विधायक बायसी हाजी अब्दुस सुबहान ने की है। मालूम हो कि आरसीडी पथ निर्माण विभाग से बनी सड़क जो एनएच 31 बरसोनी चौक से एकौहुआ , तमोट चौक , कलामचौक , इचालो , बसदाहा , पार्वती , हाथीबंधा, टोली चौक होकर अमौर विधान सभा के रोती चौक होकर बड़ा ईदगाह तक जाती है। सड़क चौड़ीकरण की मांग बर्षो से होने के बावजूद सड़क चौड़ीकरण न होने और आये दिन सड़क दुर्घटना होने से दर्जनों मौत होने पर पूर्व राजद विधायक बायसी हाजी अब्दुस सुबहान स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणो की मांग पर एकौहुआ गांव पहुंचे जहाँ स्थानीय जनप्रतिनिधि , समाजसेवी और ग्रामीण द्वारा सड़क कम चौड़ा रहने से हो रही परेशानी और घटना की जानकारी दिये जिसे लेकर पूर्व विधायक हाजी अब्दुस सुबहान ने कहा कि वर्तमान में सड़क की स्थिति देख पता चलता है
कि सड़क वर्तमान में 10 फीट भी चौड़ा नहीं है। जबकि यह सड़क दर्जनों गांव के ग्रामीणों का मुख्य मार्ग है। इस क्षेत्र में वर्तमान में मक्का की खेती अधिक होने से कई गोदाम बने जिसके कारण बड़ी गाड़ी और ट्रेक्टर को आने जाने में काफी दिक्कत होती है एक बड़ी गाड़ी सड़क पर रहने से सामने से आने वाली दूसरी गाड़ी को सड़क के नीचे होना पड़ता है। इस सड़क पर आये दिन दुर्घटना होता रहता है। दर्जनों लोगों की मृत्यु हो चुकी है । जबकि इस सड़क की चौड़ाई कम से कम 18 फीट होनी चाहिए
इसे लेकर पूर्व विधायक ने एकौहुआ गांव से ही पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से दूरभाष पर बात किये । तत्पश्चात ग्रामीणो को बताया सड़क चौड़ीकरण के लिए मुख्यमंत्री और पथ निर्माण विभाग मंत्री से बात करूंगा जल्द ही इसका चौड़ीकरण करवाया जायेगा । । इस मौके पर समाजसेवी सरफराज आलम , मुखिया प्रतिनिधि मो मोजफ्फर हुसैन , नैय्यर आलम , मो इस्लाम , मो जहागीर , मो साबीर हुसैन , मो इकराम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।