मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज़
मधेपुरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय में बीते दिनों कक्षा चार की छात्रा की संदिग्ध स्थिति में मौत के बाद उनके शोकाकुल परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे लोजपा रामविलास पार्टी के अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विकास शर्मा ने आर्थिक मदद कर परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है मामले की जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष विकास शर्मा ने बताया कि बीते दिनों जिस प्रकार से 4 वर्षीय छात्रा की संधिगध की स्थिति में मौत हुई है
यह जांच का विषय है और हम जिला प्रशासन से आग्रह करते हैं कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कृपा करें गौरतलब हो कि छात्रा की संदिग्ध स्थिति में मौत के बाद यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है एक तरफ जहां स्थानीय लोगों में विद्यालय प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश देखा जा रहा है तो वहीं मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए मामले में जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।