Top News

हथियार का भय दिखाकर राहगीरों को लूटने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार

मधेपुरा/सिटिहलचल न्यूज़

 मुरलीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि 16 फरवरी 2025 को समय को 6:00 बजे कुमारखंड थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर मोटरसाइकिल मोबाइल लूट की सूचना प्राप्त हुईसूचना उपरांत रात्रि गश्ती मीरगंज पॉइंट पर पुलिस पदाधिकारी जलधार यादव को सूचना दिए जाने पर विशनपुर धाट टोला पहुंचा तो देखा कि एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस वाहन को देख कर भागने लगा जिले सशस्त्र बाल एवं ग्रामीणों के सहयोग के दो व्यक्ति पकड़ लिया गया तथा एक भागने मे सफल रहा


पकड़ाये हुए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर आपता नाम  रमेश कुमार उम्र 22 वर्ष पिता-यदुनंदन यादव, घर मुरहो टोला, वार्ड ना०-14 दूसरे का नाम सौरभ कुमार उम्र 21 पिता-जनन्दन यादव वृन्दावन वार्ड न०-07 बताया एवं भागे हुए व्यक्ति के नाम पता पुछने पर उसका नाम मिधुन कुमार पिता जोगी यादव  वृन्दावन थाना-मुरलीगंज तालाशी के दौरान तो रमेश कुमार के कमर के पीछे से एक लोहे का बना देशी क‌ट्टा बरामद हुआ तथा काला रंग का पहने जीस के दाए पैकेट से एक स्मार्ट फोन बरामद हुआ एवं सौरभ कुमार का पास से पैट में एक कारतूस एवं छीनतई की गई माबाईल बरामद हुआ

वही मोटरसाइकिल अपाचे जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी०आर०-43ए सी०-3563 के संबंध में पुछताछ करने पर बताये कि यह मोटरसाइकिल भागने वाले व्यक्ति मिथुन कुमार का है। हमलोग मुरलीगंज एवं मधेपुरा से रजनी जाने वाला रास्ता तथा अन्य सुनसान जगह पर हथियार का स्य दिखाकर राहगीरों से लुट पाट करते हैं। मामले में मुरलीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में सुसंगत धाराओं के साथ प्राथमिक की दर्ज कर न्यायिक हिरासत में दोनों को भेज दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post