डगरूआ /वाजिद आलम
पूर्णिया। डगरूआ प्रखंड अंतर्गत टोली पंचायत के चंपा बरेली गांव के तारिक मुस्तफा के जिला जज पद पर कामयाब होने पर मुखिया संघ जिला अध्यक्ष शमशाद आलम ने उनके सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित की। मौके पर टोली पंचायत के सभी पंचायत वासियों में खुशी का माहौल देखा गया। वही टोली पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने फूलों के माला पहनाकर व गुलदस्ता भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी
वही मुखिया संघ जिला अध्यक्ष शमशाद आलम ने बताया कि तारिक मुस्तफा ने न केवल अपने परिवार,बल्कि पूरे जिले का गौरव बढ़ाया है।उनकी सफलता यह सिद्ध करती है कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है
यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी। जज तारिक मुस्तफा ने कहा कि आप सभी पंचायत वासियों की दुआओं से आज हम यहा तक पहुंचे है,आप सभी से अनुरोध करते है अपने बच्चों को अच्छी तालीम शिक्षा दे ताकि आई एस, आई पी एस बने,माता पिता सहित जिला वासियों का नाम रौशन करे।