बायसी राजद विधायक किया दो सड़क का शिलान्यास

 

बायसी से मनोज कुमार

बायसी विधायक सैयद रूकनुद्दीन अहमद ने दो सड़क का 2 करोड़ 68 लाख की राशि से फीता काटकर शिलान्यास।बायसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पुरानागंज पंचायत के मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम अंतर्गत टी जीरो टू पीएमजीएसवाई पुरानागंज से ईदगाह टोला पथ का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।दूसरे सड़क बायसी नगर पंचायत के टी जीरो एनएच एकतीस हिजला से तालबाडी़ सठियारा पथ मरम्मत एवं अनुरक्षण कार्य का शिलान्यास किया। ग्रामीणों द्वारा उनका पारंपरिक रूप से फूल का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। और इस सड़क निर्माण कार्य के लिए ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया।ग्रामीणों ने विधायक से पंचायत क्षेत्र के कई सड़कों की बनवाने का मांग किया हैं


विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा बायसी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा ताकि सभी गांव के लोगों को कम समय में प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला मुख्यालय जाने में परेशानी नही होगी।और उन्होंने कहा जो भी सड़क मरम्मतीकरण के लिए रह चुका है ,उसे बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा।पूरे विधानसभा में सड़क का जो भी कार्य अधूरा है 31 मार्च तक समाप्त करने की बात कही और उन्होंने कहा कि जो भी सड़क का मरम्मतीकरण होगा वह बिल्कुल गुणवत्ता पूर्ण किया जाएगा

शिलान्यास के मौक पर राजद प्रखंड अध्यक्ष अब्दूर राजिक,मुखिया पतिनिधि रहमत हुसैन ,सैयद शमसुद्दीन अहमद,सैयद हसनैन, मो हातिम,मो माहरूफ आलम,डगरूआ जिला परिषद प्रतिनिधि संजय विश्वास, प्रतिनिधि रहमत हूसैन,सैयद शमसुद्दीन अहमद,सैयद हसनैन, मो हातिम,मो माहरूफ आलम,मुखिया जबिह अहमद, पूर्व मुखिया बदरे आलम,बायसी जिला परिषद प्रतिनिधि मुख्तार आदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post