मैट्रिक परीक्षा से वंचित हुए छात्र,2 हेडमास्टर निलंबित,कैफे संचालक पर FIR दर्ज

मधेपुरा/सिटिहलचल न्यूज

बिहार के कई जिलों में कैफे संचालक की लापरवाही से सैकड़ो छात्र मैट्रिक की परीक्षा से वंचित हो गए है। किशनगंज जिले के बाद मधेपुरा जिले में भी छात्र और अभिभावक 2 दिनों से सड़कों पर हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं।मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में भी एडमिड कार्ड न मिलने से छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरे दिन मंगलवार को भी सुबह से ही जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत वृंदावन हाई स्कूल के छात्रों ने विद्यालय में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि विद्यालय के करीब 62 छात्रों का फॉर्म भरने के बावजूद भी एडमिट कार्ड नहीं आया


आगामी 17 फरवरी से जिले में मैट्रिक परीक्षा आयोजित की जाएगी ऐसे में यह सभी छात्र परीक्षा से वंचित रह जाएंगे प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि जब तक जिला प्रशासन इस मामले में संज्ञान लेकर कोई ठोस विकल्प नहीं निकलेंगे तब तक हम सभी छात्र का आंदोलन और विद्यालय में तालाबंदी जारी रहेगा। गौरतलब हो कि परीक्षा फॉर्म भरने के बावजूद भी जिले के कुमारखंड के एक और मुरलीगंज के दो हाई स्कूल के कुल 217 छात्रों का एडमिड कार्ड जारी नही हुआ है जिस वजह से ये सभी बच्चे परीक्षा से बंचित रह जाएंगे । हालांकि इस मामले में तीनों हाई स्कूल के एचएम को विभागीय कार्यवाही करते हुए सस्पेंड कर दिया है। लेकिन छात्र एडमिड कार्ड की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहें हैं। 5 घंटे बाद मौके पर पहुंचे जिला शिक्षा पदाधिकारी मो शाहिद अंसारी ने आक्रोशित बच्चों को समझा बूझाकर शांत कराया और समस्या के समाधान करने के लिए आश्वासन दिया जिसके बाद बच्चे शांत हुए और प्रदर्शन और जाम समाप्त किया

इस दौरान मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार गुणानंद सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा कुमारी, पुलिस अधिकारी बबलू कुमार भी मौजूद रहे। इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद शाहिद अंसारी ने कहा कि विद्यालय प्रधान की लापरवाही की वजह से छात्रों को इस प्रकार की समस्या उत्पन्न हुई है। मामला संज्ञान में आते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनों हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है और उनके साथ साइबर कैफे संचालक पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। छात्र कैसे मैट्रिक परीक्षा में शामिल हो सके इसके लिए बिहार बोर्ड से बातचीत की जा रही है जल्दी कोई ना कोई समाधान निकलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post