संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की मौत,जांच में जुटी पुलिस

किशनगंज /संवाददाता

किशनगंज : संदिग्ध परिस्थिति में एक छात्र की मौत से इलाके में सनसनी फ़ैल गई.छात्र का शव घर में फंदे से लटका मिला.घटना टाउन थाना क्षेत्र के पानीबाग की है ।मामले की सूचना जैसे ही मोहल्लेवासियों को हुई मौके पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई ।जिसके बाद स्थानीय लोगो द्वारा मामले से पुलिस को अवगत करवाया गया।सूचना पर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस के सामने कमरे को खोला गया। इसके बाद शव को नीचे उतारा गया और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया


पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। हालांकि मृतक छात्र की पहचान किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत गेवड़ालोटी नवासी मज़हरुल इस्लाम के रूप में हुई है । मिली जानकारी के अनुसार मृतक  छात्र 12वीं का एग्जाम देने के लिए  5-6 दिन पहले किशनगंज आया था और एग्जाम की तैयारी के लिए भाड़े के मकान में रह रहा था । वही  बगल में किराए के मकान में रह रहे

एक युवक ने बताया कि सुबह उसके पिताजी का कॉल आया कि मेरा बच्चा सुबह से कॉल रिसीव नहीं कर रहा है तो उसके पिता से बात करने के लिए हम गए और गेट को खटखटाए  हम देखे की दरवाजा खोल ही नहीं रहा है दरवाजा से झांक कर देखा तो वो फंदे से लटका हुआ था ।जिसके बाद अभिभावकों और मकान मालिक को जानकारी दी । इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर परिजन पहुंचे वही परिजनों का रो-रो के बुरा हाल है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post