परिवहन विभाग के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

 

किशनगंज /संवाददाता 

परिवहन विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के तहत शनिवार को शहर के विभिन्न विधालयों से बच्चों के बीच सुरक्षित यातायात को लेकर  चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर ओरियंटल पब्लिक स्कूल,जीबीएम,खगड़ा मध्य स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, किड्जी,माउंट लिटेरा,इंसान स्कूल,स्पीड टूटोरियल व कई स्कूल के छात्र व छात्राओ ने चित्रकला प्रतियोगिता में बढ़चढ कर भाग लिया 


बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से यातायात नियम को लेकर ट्रैफिक सिंग्नल वाहन चलाते हुए मोबाइल का प्रयोग नहीं करने शराब व नशा करके वाहन चलना व अन्य कई आकर्षक कलाकृतियां बनाकर अपनी जागरूकता का परिचय दिया । बच्चों के द्वारा बनाई गई पेंटिंग को अधिकारीयों ने सराहा । उक्त चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन में  रेडक्रॉस सोसाइटी की अहम भूमिका रही ।  इस अवसर पर  डीटीओ अरुण कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है

जिसका उद्देश्य सड़क हादसों को कम करना और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. इस माह के दौरान हम सभी यह संकल्प लेते हैं कि हम सुरक्षित यात्रा करेंगे और दूसरों को भी सुरक्षित यात्रा करने के लिए प्रेरित करेंगे.इस अवसर पर परिवहन विभाग के डीटीओ अरुण कुमार एडीटीओ साहिल कुमार रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव मिक़्क़ी साहा एवं छात्र व छात्रा मौजूद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post